29 Mar 2024, 14:43:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पीएम मोदी के दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले अलर्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 19 2018 9:04AM | Updated Date: May 19 2018 9:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के मद्देनजर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट करने के साथ ही राजधानी श्रीनगर समेत विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि किसी भी आतंकवादी हमले को रोकने के लिए घाटी के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
 
अलगाववादियों ने लाल चौक पर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, जो प्रधानमंत्री के प्रदेश दौरे का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जोजिला सुरंग का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा माता वैष्णोदेवी मंदिर के नए रूट ताराकोटे मार्ग का उद्घाटन भी करेंगे तथा मंदिर में सामान ले जाने के लिए रोप-वे की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही एसके कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

15 मिनट में तय हो जाएगा साढ़े तीन घंटे का सफर
करीब 6,800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह सुरंग एशिया की सबसे लंबी दोतरफा यातायात सुविधा वाली सुरंग होगी। इस सुरंग के बनने से श्रीनगर-कारगिल-लेह के बीच बारहों महीने सड़क संपर्क बनाए रखने में मदद मिलेगी। अभी दोनों जगहों के बीच का रास्ता करीब छह महीने बर्फ से ढंके रहने के कारण बंद रहता है। साथ ही जोजिला दर्रे को पार करने में वर्तमान में लगने वाला समय साढ़े तीन घंटे से घटकर मात्र 15 मिनट रह जाएगा तथा आवागमन सुगम और सुरक्षित बनेगा।
 
सुरंग में जुटाई गई हैं ये तमाम सुविधाएं
सरकार ने जानकारी दी है कि जोजिला सुरंग में ट्रांसवर्स वेंटिलेशल प्रणाली के साथ अबाधित बिजली आपूर्ति, सुरंग में आपात स्थिति में प्रकाश की सुविधा, सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग, अधिक ऊंचाई के वाहनों की पहचान, सुरंग रेडियो प्रणाली, ट्रैफिक जाम से जुड़े उपकरण और विविध प्रकार के संदेश संकेतक इत्यादि शामिल होंगे। इसमें हर 250 मीटर पर पैदल पारपथ, हर 750 मीटर पर वाहन पारपथ और किनारे खड़े होने की सुविधा भी होगी। साथ ही हर 125 मीटर पर इसमें आपात टेलीफोन और अग्निशमन उपकरणों की भी सुविधा होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »