25 Apr 2024, 11:51:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नेपाल बदलने ले जा रहे एक करोड़ के पुराने नोट जब्त, पांच गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 22 2018 8:25PM | Updated Date: Mar 22 2018 8:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बस्ती। भारत सरकार द्वारा बन्द किये गये एक हजार और पांच सौ के एक करोड़ 11 लाख रूपए के पुराने नोट नेपाल बदलने के लिए ले जाते समय पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से बरामद पुराने नोट तथा एक फारचूनर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के समीप पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें एक हजार और पांच सौ के पुराने भारतीय नोट एक करोड़ 11 लाख रूपए की गड्डी मिली।

पुलिस ने सत्य प्रकाश राय निवासी पुरा कोदई थाना अहिरौला आजमगढ़, अवधराज यादव निवासी रानी की सराय आजमगढ़ तथा नेपाल निवासी ज्ञानू राजगिरि, शिवधर एवं केदार हरिजन को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि इनके पास से गलत नम्बर प्लेट लगी फारचूनर गाड़ी एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली थाने में विभिन्न कानून एवं धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »