20 Apr 2024, 07:39:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

एक और हीरा कारोबारी ने किया बैंक घोटाला, इतनी रकम की धोखाधड़ी, केस दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2018 4:52PM | Updated Date: Feb 24 2018 4:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले के बाद अब एक और बैंक के साथ धोखाधड़ी की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि अब ओरिएंटल बैंक आॅफ कॉमर्स से धोखाधड़ी की गई है। पीएनबी को चूना लगाने वाले नीरव और मेहुल की तरह ओरिएंटल बैंक आॅफ कॉमर्स (ओबीसी) को ठगने वाली भी एक हीरा कारोबारी कंपनी ही है। ओबीसी की शिकायत की पर सीबीआई ने दिल्ली स्थित द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल लिमिटेड पर बैंक से 389.85 करोड़ रुपए की लोन धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की शिकायत के 6 महीने बाद एजेंसी ने कंपनी के निदेशकों सभ्य सेठ, रीता सेठ, कृष्ण कुमार सिंह, रवि सिंह और एक अन्य कंपनी द्वारका दास सेठ से एसईजेड इनकॉपोर्रेशन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. जांच एजेंसी ज्वैलर्स और कंपनी  से जुड़े सभी दस्तावेज जुटाने में भी जुटी हुई है। जल्द ही इस गबन के आरोप मेंं कई लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »