26 Apr 2024, 01:24:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पुलिस का चैट वायरल, जिग्नेश को सता रहा एनकाउंटर का डर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2018 1:34PM | Updated Date: Feb 24 2018 1:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। गुजरात के वडगांव से पहली बार चुनाव जीतने वाले विधायक जिग्नेश मेवाणी को अपनी जान का खतरा सता रहा है। मेवाणी ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।  दरअसल मेवाणी ने कुछ सीनियर पुलिस ऑफिसर्स के बीच व्हाट्सऐप चैट के वायरल होने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर संदेह जाहिर किया है।
 
इस वाट्सऐप ग्रुप का नाम एडीआर पुलिस एंड मीडिया है। जिसमें मीडिया और वरिष्ठ पुलिस के लोग शामिल हैं। एक वीडियो में पुलिस वालों का ग्रुप एक शख्स की पिटाई कर रहा है। वहीं दूसरा वीडियो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है जिसमें वह यूपी पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर के सवालों का जवाब दे रहे हैं। 
 
इन वीडियों के सामने आने के बाद अहमदाबाद ग्रामीण के उप-पुलिस अधीक्षक का मैसेज आता है, जिसमें वह कहते हैं- जो लोग पुलिस के बाप बनना चाहते हैं, उसे लखोटा कहते हैं और पुलिस का वीडियो बनाते हैं उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उन जैसे लोगों के साथ पुलिस इसी तरह पेश आएगी। उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा।
 
सामने आई रिपोर्ट में जिग्नेश के हवाले से कहा गया है कि यह गंभीर मसला है। दो सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मेरा एनकाउंटर हो सकता है। जिग्नेश ने कहा है कि वह DGP, गृह मंत्री और गृह सचिव से इसकी शिकायत करेंगे।
 
गौरतलब है कि बीते 18 फरवरी को दलित कार्यकर्ता भानु वणकर की मौत के बाद आयोजित अहमदाबाद बंद के लिए धरना देने जा रहे जिग्नेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उस समय जिग्नेश और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »