25 Apr 2024, 01:26:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ED के समन पर पेश होने से नीरव मोदी का इनकार, कहा- बिजी हूं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2018 9:45AM | Updated Date: Feb 23 2018 9:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक ने बकाया भुगतान के लिए घोटाले के आरोपी और डायमंड कारोबारी नीरव मोदी को एक पुख्ता योजना के साथ आने को कहा है। करीब साढ़े ग्यारह हजार करोड़ के घोटाले से आहत पीएनबी ने हीरा कारोबारी नीरव को बकाये के भुगतान के लिए एक पुख्ता तथा क्रियान्वयन योग्य योजना के साथ सामने आने को कहा है। 
 
सूत्रों ने बताया कि पीएनबी के महाप्रबंधक अश्विनी वत्स ने नीरव मोदी को उसके मेल का जवाब भेजा है। उसमें कहा गया है कि आप गैरकानूनी और अनधिकृत तरीके से कुछ बैंक अधिकारियों के जरिये एलओयू हासिल कर रहे थे। किसी भी समय हमारे बैंक द्वारा आपकी तीन भागीदार कंपनियों को यह सुविधा नहीं दी गई थी। आपने कुल देनदारी नक्की करने की जो प्रतिबद्धता व्यक्त की है उसके साथ शुरुआती रकम या कोई समयबद्ध योजना पेश नहीं की गई है। यदि आपके पास कोई पुख्ता तथा क्रियान्वयन योग्य योजना है, तो इसका ब्योरा दें।
 
नीरव ने ईडी से कहा- बिजी हूं, नहीं लौटूंगा
नीरव मोदी ने एक ईमेल भेजकर ईडी से कहा है कि वह न तो भारत लौटेगा, न ही कर्ज चुकाएगा। इस मामले में ईडी ने नीरव मोदी को नोटिस भेजा था। इस के जवाब में नीरव मोदी ने ईडी को ईमेल किया है कि वह भारत नहीं लौटेगा। नीरव  के खिलाफ ईडी ने अब ताजा समन जारी कर दिया है। उसे 26 फरवरी को इन्वेस्टीगेशन में को-आॅपरेट करने और मुंबई में सेंट्रल प्रॉब एजेंसी के सामने पेश होने के आदेश दिए गए हैं।
 
1200 करोड़ की संपत्ति जब्त
ईडी ने गुरुवार को हैदरा बाद में नीरव की कंपनी की 1200 करोड़ की संंपत्ति सीज की है। इसके अलावा  नौ लग्जरी कारें, नीरव और चौकसी के 7,80 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड्स और 86.72 करोड़ रुपए के शेयर भी कब्जे में ले लिए हैं।  उधर आयकर ने 50 से ज्यादा अमीरों को नोटबंदी के दौरान नकद भुगतान पर जवाब मांगा है। इन्होंने नीरव  के शोरूम से करोड़ों की ज्वैलरी खरीदी थी। 
 
विक्रम और राहुल कोठारी गिरफ्तार
सीबीआई ने गुरुवार शाम रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है। कोठारी पिता-पुत्र को सात राष्ट्रीयकृत बैंकों के समूह से लिए गए 3,695 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान नहीं करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वे सीबीआई को सहयोग नहीं कर रहे हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »