17 Apr 2024, 01:55:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

हाफिज से फोन पर बात करता था शाह, कोर्ट में चार्जशीट फाइल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2017 7:16PM | Updated Date: Sep 23 2017 7:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ईडी ने टेरर फंडिंग आरोप में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह और एक संदिग्ध हवाला कारोबारी के खिलाफ शनिवार को दिल्ली की एक कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया।

अगस्त में ईडी की इस दलील के बाद कि शाह आतंकवादी गतिविधियों के लिए चोरी छिपे धन मुहैया करा रहा है, कोर्ट ने शाह को ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। 
 
कोर्ट में दायर आरोप पत्र में ईडी ने कहा है कि शाह ने कबूल किया है कि कश्मीर मसले पर वह लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद से फोन पर बात करता रहा है और इसी साल जनवरी में उसने हाफिज बात की थी। 
 
ईडी ने यह भी कहा है कि, शाह ने पाक के आतंकी संगठनों से फंड इकट्ठा कर उसे जम्मू-कश्मीर और भारत अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने में भी लगाया। शाह की पत्नी डॉ. बिलकिस भी टेरर फंडिंग के लिए हवाला जरिए पैसा जुटाने में शामिल थी।"
            
ईडी ने आरोपपत्र में हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वानी पाक हवाला कारोबारी शफी शैयार से हवाला के पैसे प्राप्त करता रहा है और उसे शाह को भेजता रहा है। 
 
बतां दें कि, वानी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 अगस्त में 63 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार वानी ने शाह हो सवा दो करोड़ रुपए देने की बात कबूल की है।
 
कौन है शब्बीर शाह?
कश्मीर के बड़े अलगाववादी नेताओं में शब्बीर शाह का भी नाम शामिल है। शाह डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी का चेयरमैन है।
 
इसके अलावा NIA ने 24 जुलाई को टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर के 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था। इनमें बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, अयाज अकबर, टी. सैफुल्लाह, मेराज कलवल और शहीद-उल-इस्लाम शामिल हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »