28 Mar 2024, 16:31:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मन की बात सुनाने वाले मोदी अब सुनाएंगे जन की बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2017 4:07PM | Updated Date: May 22 2017 4:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तीन साल तक 'मन की बात' सुनाने के बाद अब 'जन की बात' सुनेंगे। केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर देश के करीब 900 स्थानों पर  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)26 मई से 15 जून के बीच देश के नौ सौ से अधिक स्थानों पर मेकिंग आॅफ डेवेलप्ड इंडिया फेस्टिवल (मोदी फेस्ट) का आयोजन करने जा रही है। 
 
केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी और भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जनता के ऐतिहासिक आशीर्वाद से सत्ता में आने के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री, राजग के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्षद तथा संगठन के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के सभी नागरिकों से समन्वय एवं संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 
 
ईरानी ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत गुवाहाटी में होगी जहां पहला कार्यक्रम 'मेकिंग आॅफ डेवेलप्ड इंडिया फेस्टिवल' यानी मोदी फेस्ट होगा जिसमें नागरिकों विशेषकर युवाओं को तीन साल में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 
 
इन योजनाओं की जानकारी लोगों के मोबाइल फोन में डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की 'मन की बात' की तर्ज पर 'जन की बात' का आयोजन किया जाएगा। इसमें आम नागरिकों से उनके विचार और अनुभव सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यक्रमों में 'सबका साथ सबका विकास' सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे जिनमें केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं - जनधन बैंक खाते, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, दुर्घटना बीमा योजना आदि के लाभार्थी शामिल होंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या बहुत अधिक है। मुद्रा योजना के तहत सात करोड़ लोगों को ऋण मिला है जिनमें 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। उज्ज्वला योजना में दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं की रसोई धुआं मुक्त हुई है। जन धन खाते से 25 करोड़ बैंक प्रणाली से बाहर रह गये लोगों को इस प्रणाली में लाया गया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »