26 Apr 2024, 03:34:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इसरो की एक और कामयाबी, लॉन्च किया रिसोर्ससैट-2ए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 7 2016 11:35AM | Updated Date: Dec 7 2016 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के जरिए बुधवार को दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का प्रक्षेपण किया। दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट- 2ए को लेकर पीएसएलवी-सी 36 ने सुबह करीब दस बजकर 25 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरा। 
 
इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- प्रक्षेपण के लिए चीजें योजना के अनुरूप चल रही हैं। मंगलवार रात 36 घंटे की उलटी गिनती शुरू करने वाले अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को कहा कि पीएसएलवी-सी36 में मोनो मिथाइल हाइड्राजिन (एमएमएच) ईंधन और मिक्स्ड ऑक्साइड्स ऑफ नाइट्रोजन ऑक्सीकारक को भरने का चौथा चरण पूरा हो गया है। 
 
रिसोर्ससैट-2ए रिमोट सेंसिंग उपग्रह है जिसका उद्देश्य संसाधनों की खोज और निगरानी है। यह इससे पहले वर्ष 2003 में छोड़े गए रिसोर्ससैट-1 तथा वर्ष 2011 में छोड़े गए रिसोर्ससैट-2 के अगले क्रम का उपग्रह है।
 
यह पीएसएलवी की 38वीं उड़ान है। इसके तहत यह प्रक्षेपण यान 1235 किलोग्राम वजन के रिसोर्ससैट-2ए को सूर्य की समकालिक कक्षा में स्थापित करेगा। रिसोर्ससैट-2ए एक दूरसंवेदी उपग्रह है, जिसका लक्ष्य इससे पहले वर्ष 2003 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-1 और वर्ष 2011 में प्रक्षेपित रिसोर्ससैट-2 के कार्यों को आगे बढ़ाना है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »