29 Mar 2024, 02:20:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भाजपा के अनुराग और प्रवेश पर एफआईआर करे पुलिस : माकपा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 29 2020 7:29PM | Updated Date: Jan 29 2020 7:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की दिल्ली पुलिस से मांग की है। माकपा पोलिटी ब्यूरो की सदस्य एवं पृर्व सांसद वृंदा करात और दिल्ली माकपा के नेता के एम तिवारी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर यह मांग की है। इन नेताओं ने पत्र में लिखा है कि शाहीन बाग की औरतें शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहीं हैं जबकि ठाकुर और वर्मा भड़काऊ भाषण दे रहे हैं जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द्र पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
 
उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और बी तथा 584 और 505 के तहत दोनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। ठाकुर ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को’ की बात अपने भाषण में कही थी जबकि वर्मा ने भाजपा सरकार बनने पर एक महीने में अपने चुनाव क्षेत्र में सरकारी मस्जिदों को तोड़ने की बात कही थी और आरोप लगाया था कि ‘मुसलमान लोगों के घरों में घुसकर बहु-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे।’ गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने भाजपा के दोनों नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है और स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का निर्देश दिया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »