26 Apr 2024, 01:12:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

महुआमिलान बना मुफ्त वाई-फाई सेवा वाला 5500वां स्टेशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 7 2019 1:20AM | Updated Date: Dec 7 2019 1:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने देश भर में 5500 स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्ध कराने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन का महुआमिलान रेलवे स्टेशन यह सेवा प्रदान करने वाला देश का 5500 वां स्टेशन बन गया है। भारतीय रेल के सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल निगम ने रेलवे स्टेशनों को डिजिटल समावेशन के केंद्र में बदलने और इसके लिए मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई उपलब्ध कराने का जिम्मा संभाला है। रेलवायर के खुदरा ब्रॉडबैंड सेवा- रेलवायर के ब्रांड नाम के अंतर्गत वाई-फाई उपलब्ध करायी जा रही है।

जनवरी 2016 से देश की वित्तीय राजधानी मुंबई सेंट्रल स्टेशन से यह यात्रा शुरू हुई थी और केवल 46 महीनों की अवधि में रेलटेल ने देश भर के 5500 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा सफलतापूर्वक आरंभ कर दी। यह मिशन सभी रेलवे स्टेशनों पर  वाई-फाई उपलब्ध  कराने का है। यात्रा के साथ, रेलटेल ने परियोजना के कुछ हिस्सों के लिए गूगल, टाटा ट्रस्ट, पीजीसीआईएल जैसी कंपनियों के साथसहभागिता की है और 200 स्टेशनों के लिए टेलीकॉम यूनिवर्सल सर्विस ओबलीगेटरी निधि विभाग से भी वित्तीय सहायता ली है। रेल टेल निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा, ‘‘स्टेशन वाई-फाई लोगों और उपयोगकर्ताओं  के बीच वास्तव में लोकप्रिय हो गया है और डाटा की खपत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »