24 Apr 2024, 23:22:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के पुलिस स्टेशन अव्वल : अमित शाह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 7 2019 12:48AM | Updated Date: Dec 7 2019 12:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिसकर्मियों के पास संसाधन होना तो जरूरी है ही उनमें अपराधों को रोकने और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण तथा ईमानदारी होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। देश भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस पुलिस स्टेशनों की आज रैकिंग जारी की गयी और इनमें छोटे कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के पुलिस स्टेशन अव्वल आये हैं। शाह ने कहा कि उन्होंने देखा है कि इस सूची में ज्यादातर पुलिस स्टेशन छोटे कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि पुलिस स्टेशनों में संसाधन होना तो जरूरी है ही वहां तैनात पुलिकसर्मियों में अपराधों को रोकने तथा राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी इमानदारी तथा समपर्ण भी महत्वपूर्ण है।
 
शीर्ष दस पुलिस स्टेशनों में अंडमान निकोबार का अब्रेदीन पहले तथा गुजरात का बालासिनोर दूसरे स्थान पर रहा है। मध्य प्रदेश का अजाक बुरहानपुर तीसरे , तमिलनाडु का एडब्ल्यूपीएस थेनी चौथे ,अरूणाचल प्रदेश का अमिनी पांचवें , दिल्ली का बाबा हरिदास नगर द्वारका छठे, राजस्थान का बाकनी सातवें ,  तेलंगाना का छोपादंदी (एम) आठवें , गोवा का बिचोलिम नौवें और मध्य प्रदेश का बरगवां दसवें स्थान पर रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में पुलिस स्टेशनों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए मापदंड तय करने को कहा था। इन दस पुलिस स्टेशनों का चयन आकड़ों के विश्लेषण, पुलिस स्टेशनों की निगरानी और लोगों के फीडबैक के आधार पर किया गया है।
 
इनका चयन करते समय संपत्ति , महिलाओं और कमजोर वर्गों के लोगों के खिलाफ अपराधों की जांच पर जोर दिया गया है। पहले चरण में 750 से अधिक पुलिस स्टेशनों वाले राज्यों से तीन-तीन थानों , अन्य राज्यों तथा दिल्ली से दो-दो और केन्द्र शासित प्रदेशों से एक-एक थाने को चुना गया था। इसके अगले चरण के लिए कुल 79 थानों का चयन किया गया था जिनमें से दस को शीर्ष स्थान दिया गया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »