25 Apr 2024, 23:24:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अरुण अरोड़ा ऑ्रनलाइन ट्रक कंपनी माविन के बने निदेशक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 4 2019 12:19AM | Updated Date: Dec 4 2019 12:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की अग्रणी ऑनलाइन डिजिटल ट्रक सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी माविन ने व्यवसाय के कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर चुके अरुण अरोड़ा को निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अरोड़ा को रणनीतिक योजनायें, विपणन संचार, पक्ष समर्थन, कारपोरेट मामले, प्रतिष्ठा एवं हिस्सेदारी प्रबंधन, मीडिया, ब्रांडिंग, एडवरटाइजिंग और प्रबंधन परिवर्तन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। माविन का 2021 तक देश में एवन प्लस बिग डाटा आधारित डिजिटल ट्रकलोड प्लेटफार्म बनने का लक्ष्य है। कंपनी ने अपनी शुरुआत से ही अपने व्यवसाय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की है।

कंपनी का लक्ष्य देश की अग्रणी लाजिस्टिक कंपनी बनने और प्रतिदिन 10000 ट्रकों से माल आवागमन की योजना है। वर्तमान में कंपनी का नेटवर्क 30 जिलो और 512 रुटों पर संचालित हो रहा है। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में अमेजन,फ्लिपकार्ट, अरबन लैडर, एचयूएल, ब्रिटानिया,पेप्सी, केलोग्स और अन्य हैं। अरोड़ा की नियुक्ति पर कंपनी संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन हरिताश ने कहा कि उनके के कंपनी के साथ जुड़ने से कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उनके व्यापक और लंबे अनुभव से कंपनी के व्यापार विस्तार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अरोड़ा वेदांता लिमिटेड, मारुति सुजुकी, जीएमआर, जीएसपीएल, जीवीके, कैरन आयल एवं गैस जैसी नामचीन कंपनियों को अपनी सेवायें दे चुके हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »