24 Apr 2024, 00:29:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

उद्धव पर बीजेपी का हमला, कहा - 'गोडसे भक्त' उद्धव को बधाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 29 2019 12:53PM | Updated Date: Nov 29 2019 12:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा है कि उद्धव ठाकरे से गले मिलने से कांग्रेस डर रही है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर दिल्ली सल्तनत के आगे झुकने का भी आरोप लगाया। जीवीएल ने कहा है कि सामना का नाम बदलकर सोनियानामा रख दें। उन्होंने उद्धव ठाकरे को 'गोडसे भक्त' बताकर बधाई दी।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर गोडसे भक्त उद्धव ठाकरे को बधाई। आप और आपके विधायकों ने अपनी वफादारी सल्तनत के आगे गिरवी रख दी। यह पूरा आत्मसमर्पण सामना को सोनियानामा करार देता है। वे तीसरे दर्जे के आपके अखबार के संपादकीय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
 
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में कल शपथ ग्रहण की। खास बात यह है कि वह ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम 6.40 बजे उन्हें पद-गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। उद्धव ने भगवा रंग का कुर्ता पहना था, उनकी पार्टी का रंग भी यही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »