16 Apr 2024, 10:56:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

स्कूट ने समाप्त किया पेमेंट प्रोसेसिंग शुल्क

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2019 9:05PM | Updated Date: Sep 23 2019 9:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सिंगापुर एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय किफायती विमामन इकाई स्कूट ने ट्रैवल को आसान और किफायती बनाने के उद्देश्य से आज से अपने डायरेक्ट चैनल पर वैश्विक स्तर पर की जाने वाली सभी बुकिंग के लिए पेमेंट प्रोसेसिंग शुल्क समाप्त करने की  घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस फैसले से ग्राहकों को तत्काल प्रभाव से लाभ होगा। ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक और बेहतर बुकिंग अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पहले ही ऐपल पे, क्रेडिट कार्ड , गूगल पे और पेपाल जैसे भुगतान के वैश्विक तरीकों से 17 देशों के 67 शहरों में अपने नेटवर्क पर भुगतान के विकल्प दे रही है। उसने कहा कि टेक्नोलॉजी में हुए सुधार के दम पर बीते वर्षों के दौरान भुगतान प्रणाली में हुए बदलाव से भुगतान के बुनियादी ढांचे के रखरखाव के लिए ज़रूरी खर्च में कमी आयी है। उसने ने मार्च 2018 में यूरोप में पेमेंट प्रोसेंिसग फीस को खत्म करना शुरू किया था। अब इसे पूरी दुनिया भर के ग्राहकों के लिए लागू कर दिया गया है। स्कूट सिंगापुर के रास्ते अमृतसर, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद, कोच्चि, तिरुचिरापल्ली, त्रिवेंद्रम और विशाखापत्तनम से एशिया प्रशांत क्षेत्र और यूरोप में 60 से अधिक जगहों के लिए किफायती उड़ानों का परिचालन करती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »