28 Mar 2024, 15:21:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मनामा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जेटली के साथ उनका काफी लंबा सफर रहा है। मोदी ने यहां नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा  ‘‘आज एक गहरा दुख दबाए मैं आपके सामने खड़ा हूं। छात्र जीवन से ही जिस दोस्त के साथ मिलकर चला, राजनीतिक यात्रा साथ- साथ की और हर पल जिसके साथ जुड़ा रहा,वह आज चला गया।’’ मोदी ने कहा ‘‘ हमने एक साथ मिलकर सपनों को संजोया और उनके साथ एक लंबा सफर पूरा किया। मैं यहां इतनी दूर यहां बैठा हूं और मेरा दोस्त चला गया। भारी व्यथा के साथ, दुख के साथ, ये अगस्त का महीना बीत रहा है, कुछ दिनों पहले हमारी बहन सुषमा चली गईं, आज अरुण चला गया।

बहुत दुविधा की बात है, एक तरफ कर्तव्य भाव से बंधा हूं, दूसरी तरफ दोस्ती की भावना है। बहरीन की धरती से भाई अरुण को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।’’ मोदी ने कहा ‘‘ मैं आपके प्यार के सामने नतमस्तक हूं। मैं बहरीन के खलीफा, प्रधानमंत्री और यहां की सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे एहसास है कि भारत के प्रधानमंत्रियों को बहरीन पहुंचने में कुछ ज्यादा ही समय लग गया। लेकिन यहां आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य मुझे मिला। बहरीन के लाखों दोस्तों से संवाद का मौका मिला। मेरा प्रयास पांच हजार साल पुराने रिश्तों को 21वीं सदी की ताजगी और आधुनिकता देना है।’’

मोदी ने कहा ‘‘ पिछले पांच साल में हमारी कोशिश रही है कि देश के 130 करोड़ भारतीयों के साथ ही विदेश में रहने वाले करोड़ों भारतीयों का सिर हमेशा ऊंचा रहे। आज अगर भारत को दुनिया सम्मान की नजर से देखती है तो उसके पीछे का एक बड़ा कारण आप जैसे लाखों साथी हैं। मेरा आपसे भी आग्रह रहेगा कि आप भी अपने स्तर पर कुछ नए संकल्प लेकर चलें। आप तय करें कि हर व्यक्ति, हर वर्ष अपने कुछ बहरीनी दोस्तों को भारत घूमने के लिए प्रेरित करेंगे। भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन्स से लेकर समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन कराएंगे।’’ 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »