16 Apr 2024, 10:41:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गुजरात में अगले चार दिनों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2019 12:58AM | Updated Date: Aug 24 2019 12:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गांधीनगर। मौसम विभाग ने गुजरात में अगले चार दिनों में भारी से अति भारी तथा कही कही अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने निन्म दबाव के क्षेत्र तथा तटवर्ती सौराष्ट्र और अरब सागर के ऊपर मौजूद एक च्रकवाती प्रणाली के चलते कल दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों के कुछ स्थानों पर और सीमावर्ती केंद्रशासित प्रदेश दमन तथा दादरा नगर हवेली में भारी वर्षा हो सकती है।

25 अगस्त को उत्तरी तथा मध्यवर्ती हिस्सो के जिलो साबरकांठा, अरावल्ली, खेडा, वडोदरा, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर, छोटा उदेपुर, नर्मदा और भरूच के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है जबकि 26 अगस्त को अरावल्ली, दाहोद और महिसागर कुछ स्थानों पर अत्याधिक भारी वर्षा, बनासकांठा, पाटण, महेसाणा, साबरकांठा, खेडा, वडोदरा, पंचमहाल, छोटा उदेपरु, नर्मदा भरूच और सूरत तथा अमरेली, भावनगर, देवभूमि द्वारक, गिर सोमनाथ और निकटवर्ती केंद्रशासित प्रदेश दीव में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है।

27 अगस्त को महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावल्ली, खेडा, अहमदाबाद, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, भावनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका और गिर सोमनाथ में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी तथा वडोदरा में भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। ज्ञातव्य है कि राज्य में अब तक कुल सालाना औसत की 89.30% प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। मानसून पिछले लगभग एक सप्ताह के विराम के बाद अब एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »