29 Mar 2024, 15:08:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सुरक्षा को नजर में रखते हुए J&K में आज से खोले गए स्‍कूल व इंटरनेट सेवाएं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 19 2019 11:09AM | Updated Date: Aug 19 2019 11:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से पहले ऐहतियात के तौर पर बंद किए गए श्रीनगर के 190 से ज्‍यादा प्राइमरी स्‍कूल करीब 14 दिनों बाद सोमवार को एक बार फिर से खोल दिए गए हैं। बीते कई दिनों से पठन-पाठन का काम बाधित होने के बाद अब तमाम छात्र स्कूलों की क्लासेज में जाते नजर आए हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सीनियर क्लासेज के स्कूल कुछ वक्त बाद खोले जाएंगे। जितने दिनों तक स्‍कूल बंद रहे हैं, उनके बदले इस महीने बाद में पूरक कक्षाएं लगाई जाएंगी।
 
हालात सामान्‍य होते ही अन्‍य जिलों के स्‍कूल भी खोल दिए जाएंगे। दूसरी ओर, किसी भी अव्‍यवस्‍था से निपटने के लिए सेना समेत अन्‍य सुरक्षा बल 24 घंटे मोर्चे पर तैनात हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति‍ सामान्य हो रही है। अजित डोभाल, गृह मंत्री और और गृह सचिव ने मिलकर बेहतर प्लान बनाया। हम सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई करेंगे और इसके लिए हम लीगल ओपनियन ले रहे हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »