28 Mar 2024, 23:47:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Man vs Wild शो में आज दिखेंगे PM मोदी, 180 से ज्यादा देशों में होगा प्रसारण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2019 4:09PM | Updated Date: Aug 12 2019 4:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अलग रूप में दिखने वाले हैं। पीएम सोमवार को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो मैन वर्सेस वाइल्ड में होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे। इस शो का प्रसारण डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में होने वाला है। इस शो की शूटिंग कॉर्बेट नेशनल पार्क में की गई है। 
 
शूटिंग के सिलसिले में शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में कॉर्बेट पार्क आए थे। तब उन्होंने कॉर्बेट कर्मचारियों और अफसरों के साथ मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट पार्क के बारे भी जानकारी ली। सोमवार रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल में मैन वर्सेस वाइल्ड शो का प्रसारण होगा। इसमें कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन शो में नजर आएगा। इसमें कॉर्बेट पार्क के कर्मचारी भी पीएम के साथ दिख सकते हैं। इसमें बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति लोगों को जागरूक करते दिखाई देंगे। 
 
चैनल की ओर से पहले जारी किये गये एक टीजर में बीयर ग्रील्स बाघ के संभावित हमले से बचने के लिए मोदी को एक तरह का भाला देते हैं। इस पर मोदी कहते हैं, टमेरा पालन-पोषण मुझे किसी की जान लेने की अनुमति नहीं देता। लेकिन यदि आप जोर देते हैं तो मैं इसे अपने पास रखूंगा।
 
कार्यक्रम से एक दिन पहले पार्क प्रशासन ने पीएम के साथ जुड़ी फोटो जारी की हैं। फोटो में पीएम मोदी पार्क अधिकारियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। बताते हैं कि कार्यक्रम में बाघों की सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए दिखाया जाएगा। पार्क की सुंदरता को भी विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। 
 
पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्क अधिकारियों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। वन्यजीवों से संबंधित जानकारी पार्क अधिकारियों ने प्रधानमंत्री ने साझा की थी। बताया कि वाइल्ड लाइफ से संबंधित किताबें भी पीएम को भेंट की। इससे पीएम नरेंद्र मोदी काफी खुश नजर आए थे। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »