29 Mar 2024, 20:01:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अमित शाह के निशाने पर जम्मू-कश्मीर के 10 खूंखार आतंकी - बनाई सूची

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2019 4:18PM | Updated Date: Jun 4 2019 4:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने पद संभालते ही पहला काम आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का शुरू किया है। इसके तहत सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के सक्रिय टॉप 10 आतंकियों की सूची तैयार कराई है, जिनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना रियाज नायकू, लश्कर-ए-तैयबा के जिला कमांडर वसीम अहमद, एलियास ओसामा और हिजबुल का अशरफ मौलवी के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट सुरक्षा बलों से मशविरे के बाद तैयार की गई है।
 
इस सूची में प्रमुख रूप से हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख आतंकियों को शामिल किया गया है, जो जम्मू कश्‍मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैला रहे हैं। अमित शाह की ओर से जम्मू कश्मीर के आतंकियों इस सूची में दूसरे नामों में हिजबुल मुजाहिद्दीन के बारमुला जिले में सक्रिय जिला कमांडर मेहराजुद्दीन और डॉ. सैफुल्लाह एलियास सैफुल्लाह मीर एलियास नाम भी शामिल है। डॉ. सैफ के बारे में हालिया दिनों में लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो श्रीनगर में तेजी हिजबुल के कैडर को बढ़ाने का काम कर रहा है।
 
इसके अलावा पुलवामा क्षेत्र में पूरे जोर-शोर से लगे हिजबुल के जिला कमांडर अरशल उल हक का नाम भी इस सूची में शामिल है, जबकि जैश ए मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर हफीज ओमार भी टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। जैश ए मोहम्मद के ही जहीद शेख एलियास ओमार अफगानी को भी रखा गया है।
अल बदलर आतंकी संगठन से आने वाले जावेद मातो फैसल एलियास शाकिब एलियाब मुशब और एजाज अहमद मलिक भी शामिल है। इसके अलावा हाल ही में कुपवाड़ा में हिजबुल की ओर से नियुक्त किय गए जिला कमांडर को भी इस सूची में शामिल किया है। इतना ही नहीं गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस साल के अब तक कुल 102 आतंकियों को मारा जा चुका है, जबकि घाटी में अब भी 286 आतंकी सक्रिय हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »