25 Apr 2024, 09:16:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। खाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब के लोकसाइड से मशहूर रेस्टोरेंट ने लाजवाब और मसालेदार नॉनवेज थाली बनाई है जिसे मशहूर भारतीय पहलवान दारा सिंह का नाम दिया गया है। इस थानी को बनाने वाले का नाम नवनीत चावला है। इस थाली में कुल 44 तरह के व्यंजन शामिल हैं। इस थाली में सींक कबाब, मक्के दी रोटी, मटन, बटर चिकन, पापड़, सलाद, मटन मसाला, चिकन बिरयानी, टगड़ी कबाब, कोली वाड़ा, चूर-चूर नान आदि शामिल है। 
 
इसके अलावा थाली में पंजाब की मशहूर लस्सी, शिकंजी, छाछ, ब्लैक कैरल पीने के लिए मौजूद है। जबकि स्वीट आइटम की बात करें तो इसमें रस्गुल्ला, जलेबी, रबड़ी, मूंग दाल हलुआ, पेटा बर्फी, मालपुआ, आइस्क्रीम शामिल है। नवनीत चावला बताते है कि अगर कोई इस थाली को तीस मिनट तक अंदर खा ले तो उसको लिए यह मुफ्त थाली है। 
 
रेस्टोरेंट के सह मालिक जगजीत सिंह ने बताया कि अभी तक 12 लोग ही पूरी थाली खत्म कर पाए हैं। जबकि सबसे तेज एक विदेश नागरिक ने इसके खत्म करने में सफलता हासिल की है। जगजीत ने बताया कि विदेशी नागरिक ने 30 मिनट 29 सेकेंड में इस थाली को पूरा खत्म किया था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »