29 Mar 2024, 19:18:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शारदा चिटफंड : ममता के करीबी राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2019 6:06PM | Updated Date: May 26 2019 6:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने शारदा घोटाले के सिलसिले में कुमार से हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीबीआई ने कुमार को देश छोड़ने से रोकने के लिए और उनके किसी भी संभावित कदम के बारे में एजेंसी को सूचित करने के लिए इस सप्ताह सभी हवाईअड्डों और आव्रजन अधिकारियों को सतर्क किया है।
 
एजेंसी 2500 करोड़ रुपए के सारदा पोंजी घोटाले में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है। वह इस मामले की जांच सीबीआई के संभालने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल की अगुवाई कर रहे थे। सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि कुमार से हिरासत में पूछताछ जरुरी है, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे और वह एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ में रखे गये सवालों पर टालमटोल तथा अड़यिल रवैया अपना रहे हैं।
 
सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कुमार एसआईटी की जांच के प्रभारी थे और उन्होंने आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन तथा लैपटॉप को जब्ती मुक्त करने की अनुमति दी थी जिनमें घोटाले में राजनीतिक पदाधिकारियों की संलिप्तता का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »