28 Mar 2024, 23:23:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

समर स्पेशल: इंडियन रेलवे का मुसाफिरों को खास तोहफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2019 3:56PM | Updated Date: Apr 23 2019 3:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रेलवे समर स्पेशल ट्रेन का लगातार एलान कर रहा है। इस साल सैंकड़ों समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि उदयपुर से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। आप इनकी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर कर सकते हैं। रिजर्वेशन काउंटर से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।
 
09675 नंबर की ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। ट्रेन हर मंगलवार रात 11.10 बचे रवाना होगी। 09676 ट्रेन नंबर पुणे से हर गुरुवार को चलकर उदयपुर रात 9.10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह भगत की कोठी जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस तक सप्ताह में 2 बार स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन 28 अप्रैल तक है।
 
जयपुर से दिल्ली कैंट सप्ताह में 3 बार स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का नंबर 09725 है। ट्रेन 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है ये 28 जून तक चलेगी। इसकी कुल 39 ट्रिप होगी। ट्रेन जयपुर से मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को 7.55 बजे चलेगी और दिल्ली 13.20 बजे पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से गाड़ी नंबर 09726 मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को 15.20 बजे चलकर 21.20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
 
उदयपुर से जम्मूतवी के बीच भी 27 जून तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये गरीब रथ स्पेशल ट्रेन सेवा है। ये ट्रेन हर गुरुवार को 9.30 बजे जम्मूतवी से रवाना होगी और अगले दिन 9.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04971 उदयपुर से जम्मूतवी के बीच चलेगी। ये ट्रेन 28 जून तक हर शुक्रवार को 13.50 पर उदयपुर से रवाना होगी। 
 
जयपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी 26 जून तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09723 हर बुधवार को जयपुर से 8.10 बजे रवाना होगी। वहीं ट्रेन नंबर 09724 बांद्रा टर्मिनस से हर गुरुवार को 6.15 बजे चलेगी।
 
अजमेर और बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09621 हर रविवार को अजमेर से 6.35 बजे रवाना होगी। वहीं ट्रेन नंबर 09622 हर सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी। 
 
झांसी से वेरावल के बीच भी 26 जून तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 04187 हर बुधवार को झांसी से 19.30 बजे चलेगी। वहीं गाड़ी नंबर 04188 हर शुक्रवार को वेरावल से 6.35 बजे चलेगी।
 
गांधीधाम से अमृतसर के बीच किराया स्पेशल ट्रेन 27 मई तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09453 गांधीधाम से 18.30 बजे हर सोमवार को चलेगी। वहीं गाड़ी नंबर 09454 अमृतसर से हर बुधवार को 3 बजे चलेगी।
 
अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच एसी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 29 जून तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद से हर शनिवार को 16.10 बजे चलेगी। वहीं गाड़ी नंबर 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला से हर रविवार को 15.50 बजे चलकर सोमवार को 7 बजे अहदाबाद पहुंचेगी।
 
शालीमार कोलकाता से जयपुर के बीच 24 जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 08061 शालीमार कोलकाता से 20.20 बजे सोमवार को चलेगी। वहीं 08062 ट्रेन नंबर जयपुर से हर बुधवार को 12.50 बजे चलेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »