29 Mar 2024, 14:46:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भाजपा ने फिर उठाया राहुल के हथियारों के दलाल से जमीन सौदों का मुद्दा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2019 8:29PM | Updated Date: Mar 14 2019 8:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हरियाणा में जमीन के सौदों को लेकर लगातार दूसरे दिन निशाना साधा और आरोप लगाया कि इन सौदों के तार उनके राफेल विमानों के विरोध से जुड़े हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि राफेल विमानों के खिलाफ कांग्रेस के पूरा अभियान दुर्भावना से प्रेरित है जो मनगढ़ंत बातों एवं झूठ पर आधारित है।
 
इसके पीछे का कारण यह है कि हथियारों का दलाल संजय भंडारी एयरबस के यूरोफाइटर विमानों की दलाल है। प्रसाद ने कहा कि यह भी पता चला है कि संजय भंडारी ने राफेल के सौदे पर ऑफसेट साझीदारी के माध्यम से फायदा उठाने की कोशिश की थी , लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिली। इससे पहले बुधवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी, उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा एवं बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के पलवल एवं फरीदाबाद में जÞमीन की खरीद फरोख्त को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे।
 
उस पर कांग्रेस के जवाब का उल्लेख करते हुए प्रसाद ने कहा कि जमीन खरीदना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन किससे खरीद रहे हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है। प्रसाद ने कहा कि गांधी सभी जमीन सौदों में वाड्रा के पीछे मजÞबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर वाड्रा, श्रीमती वाड्रा और श्री गांधी का त्रिकोण है और दूसरी ओर संजय भंडारी, महेश नागर और एच एल पाहवा का त्रिकोण है। ये दोनों तिकड़यिां भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के उदाहरण हैं। उन्होंने श्रीमती वाड्रा के 15 लाख रुपए की जमीन की कीमत तीन साल में 84 लाख रुपए से अधिक हो जाने पर भी सवाल उठाया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »