28 Mar 2024, 23:26:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पीएम मोदी ने लॉन्‍च की 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 5 2019 4:16PM | Updated Date: Mar 5 2019 4:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को लॉन्‍च की। योजना के तहत न्यूनतम निश्चित पेंशन 60 साल की आयु से 3 हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। इसके लिए मासिक आय 15000 से कम होनी चाहिए और पात्र व्यक्तियों के लिए उम्र 18 से 40 साल है। रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका चौकीदार चौकन्ना है, बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाकर रहेगा। चौकीदार की ईमानदारी बिचौलियों और दलालों को परेशान कर रही है। 
 
चौकीदार से डरे हुए लोग कह रहे हैं मोदी हटाओ, क्योंकि इनका दानापानी बंद हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चौकीदार अड़ा भी है, अपने इरादों पर खड़ा भी है. विपक्ष वाले सिर्फ मोदी को हटाना चाहते हैं, मैं गरीबी हटना चाहता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी मुझपर स्ट्राइक कर रहे हैं और मोदी आतंकियों पर स्ट्राइक कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ कर 11,51,000 लाभार्थियों तक 13,58,31,918 रुपये की धनराशि सीधे पेंशन खातों में ट्रांसफर की।
 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम का होस्ट गुजरात है, लेकिन इस कार्यक्रम में इस समय पूरे देश से करीब दो करोड़ लोग तकनीक के माध्यम से शामिल हुए हैं। देश के लगभग 42 करोड़ श्रमिकों, कामगारों की सेवा में समर्पित है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »