24 Apr 2024, 01:06:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राजनाथ घुसपैठ रोकने की आधुनिक प्रणाली की करेंगे शुरुआत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 4 2019 7:27PM | Updated Date: Mar 4 2019 7:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नयी दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंहअसम में मंगलवार को बंगलादेश से घुसपैठ रोकने की आधुनिक प्रणाली की शुरुआत करेंगे। गृह मंत्रालय ने आज यहां बताया कि सिंह धुबरी जिले में बंगलादेश सीमा पर सीआईबीएमएस के तहत बोल्ड- क्यूआईटी परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जिले में सीमा क्षेत्र का 61 किलोमीटर का हिस्सा बहुत दुरूह है और विशेष रूप से बरसात के मौसम में इसकी रखवाली बहुत कठिन होता है।

मंत्रालय का कहना है कि सीमा  सुरक्षा बल बंगलादेश से लगी 4096 लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हर जगह बाड़ लगाना संभव नही है। इस समस्या से निपटने के लिए 2017 में प्रौद्योगिकीय समाधान का निर्णय लिया गया और पिछले वर्ष जनवरी में बीएसएफ की सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा ने बोल्ड- क्यूआईटी परियोजना को रिकार्ड समय में पूरा कर लिया।

इस प्रणाली से ब्रहमपुत्र एवं इसकी सहयक नदियों के बिना बाड़ वाले क्षेत्र में माइक्रोवेव संचार, ओएफसी केबल्स, डीएमआर कम्युनिकेशन, निगरानी कैमरों और घुसपैठ का पता लगाने वाली प्रणाली से लैस डेटा नेटवर्क से कवर कर लिया गया है। ये आधुनिक उपकरण सीमा पर बीएसएफ नियंत्रण कक्ष को सूचना देते हैं जिससे अवैधरूप घुसपैठ रोकने में मदद मिलती है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »