20 Apr 2024, 07:25:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अब डिक्शनरी में अभिनन्दन का अर्थ बदल जाएगा : पीएम मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 2 2019 1:27PM | Updated Date: Mar 2 2019 1:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली में कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया 2019 सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अभिनंदन का अर्थ बदल दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जो भी करता हैं दुनिया उसे गौर से देखती है। इस देश में डिक्शनरी के शब्द का अर्थ बदलने की ताकत है। कभी अभिनंदन का मतलब होता था। अब इस शब्द (अभिनंदन) का मतलब  बदल गया है।

विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की सस्ते हाउसिंग कार्यक्रमों का भी जिक्र करते हुए कहा कि लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए हम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ दूसरी व्यवस्थाओं को भी बदल रहे हैं। पीएम ने कहा, 'हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा जोर किफायती घरों पर दिया है, रियर एस्टेट सेक्टर से जुड़े कानूनों को ठीक किया है, हमने स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया है और इसके साथ ही हमने हाउसिंग सेक्टर में तकनीक के इस्तेमाल में भी काम किया है।'

मोदी ने यह भी कहा कि 5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम पर टैक्स जिरो कर दिया गया है। अब दो घरों के अनुमानित किराये पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसी तरह कैपिटल गेंस टैक्स से छूट अब एक के बजाय दो घरों पर मिलने वाली है, ये तमाम प्रयास मध्यम वर्ग को नए घर घरीदने के लिए प्रोत्साहित करने वाले हैं। हाल में ही कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर जीएसटी को बहुत कम किया गया है।
 
अफॉर्डेबल हाउसिंग पर जीएसटी 8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया है, वहीं अंडर कंस्ट्रक्शन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया। फंडिंग के साथ-साथ भारत के इतिहास में पहली बार हाउसिंग सेक्टर को, रियल एस्टेट सेक्टर को स्पष्ट कानूनों का सहारा मिल सके, इसके लिए भी काम किया गया है। रेरा से इस सेक्टर में पारदर्शिता आई है और ग्राहकों का भरोसा मजबूत हुआ है।
 
अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने हाउसिंग सेक्टर की शक्ल बदलने के लिए सात फ्लैगशिप मिशन पर एक साथ काम किया है। स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन और अमृत योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम लागू किए गए हैं।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »