17 Apr 2024, 00:20:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पुलवामा : कश्मीर से कन्या कुमारी और असम से गुजरात तक प्रदर्शन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 17 2019 11:55AM | Updated Date: Feb 17 2019 11:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। 14 फरवरी को पुलवामा में हुई घटना के बाद से ही पूरे देश में आतंक के खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा है। हर राज्य में लोगों ने सड़क पर उतरकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आतंकवाद का समर्थन करने वाले वाले लोगों को सख्त सबक सिखाने के तमाम संदेश लिखे गए हैं।
 
पुलवामा में हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिनके माध्यम से लोगों ने सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात कही है। जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक और असम से गुजरात तक देश की आम जनता शहीद जवानों के बलिदान को सलाम करते हुए अलग-अलग तरीकों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रही है। 
 
कैंडल मार्च में शामिल हुई ममता
शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर जवानों को नमन किया है। कोलकाता में जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाले गए एक कैंडल मार्च में राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया है। कोलकाता में निकाले गए इस कैंडल मार्च में ममता बनर्जी के साथ शहर के सैकड़ों युवा और सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया है। इन सभी लोगों ने मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की है। 
 
आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कराए, पाक के खिलाफ नारेबाजी 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद जवानों की याद में शनिवार को उप्र के अलीगढ़ में आक्रोशित लोगों ने पुराने शहर के कई बाजार बंद करा दिए। उन्होंने पाकिस्तान का झंडा जलाया और नारेबाजी की। इस बीच, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र वसीम हिलाल को अमुवि प्रशासन ने निलंबित कर परिसर में उसका प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। वसीम ने ट्विटर पर पुलवामा हमले के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »