29 Mar 2024, 19:32:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, 21 ट्रेनें लेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 23 2019 11:04AM | Updated Date: Jan 23 2019 11:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार रात से बारिश शुरु हुई जो मंगलवार दिन तक जारी रही। जिस कारण दिल्ली के तापमान में एक बार फिर से भारी गिरावट देखने को मिली है। बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। इससे 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को बारिश के चलते सड़कों पर कई जगह जलभराव हो गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर दिशानिर्देश जारी किए। इसने यात्रियों से लाला लाजपत राय मार्ग, बारापुला, डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर की ओर जाने से बचने के लिए कहा क्योंकि लोधी रोड शमशानघाट के पास एक सड़क धंस गई है, जिसमें एक बस फंसी है। पुलिस ने ट्वीट किया कि बारापुला से आईएनए बाजार की ओर जाने वाली एक और सड़क भी धंस गई है।

रानी झांसी रोड, ईदगाह की ओर आजाद मार्केट और रफी मार्ग पर जल भराव के कारण भी यातायात बाधित हुआ। इसके अलावा कराला चौक, पीटीएस मालवीय नगर रेड लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे, केडी चौक से आजाद मार्केट की तरफ आजाद मार्केट अंडरपास, लोहा मंडी की तरफ नारायण फ्लाईओवर की ओर भी जलभराव रहा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »