29 Mar 2024, 18:13:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कश्मीर घाटी में भारी हिमपात- भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 10 2019 4:33PM | Updated Date: Jan 10 2019 4:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जाने वाले राजमार्ग पर भारी हिमपात के बाद बर्फ जमने की वजह से हल्के मोटर वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है जबकि भारी मोटर वाहनों की आवाजाही अपराह्न एक बजे से शुरू होगी। यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार कश्मीर को लद्दाख क्षेत्र से जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग को हिमपात के कारण पिछले एक महीने से बंद रखा गया है।

एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि इन सड़कों पर भूस्खलन के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है तथा सड़कों पर जाम लग जाता है, इसके कारण अधिकारियों ने यातायात जारी रखने के लिए हल्के तथा भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की है। उन्होंने कहा कि एक-तरफा यातायात के कारण सुबह के वक्त हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही होगी तो भारी मोटर वाहनों को दोपहर बाद जाने की अनुमति मिलेगी।

हल्के मोटर वाहन दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट तक ऊधमपुर पार जाएंगे। भारी वाहनों को दोपहर बाद एक बजे से सात बजे के बीच ऊधमपुर जाने की अनुमति होगी। इसी के साथ समय सीमा खत्म होने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही ठप रहेगी जिसके कारण सैकड़ों गाड़ियां, तेल के टैंकर ऊधमपुर में ही खड़े रहेंगे जिन्हें अपराह्न एक बजे के बाद ही जाने की अनुमति होगी। इसी बीच, राजमार्ग पर यातायात के जल्द शुरू होने की फिल्हाल कोई संभावना नहीं है। अधिकारियों ने इन सड़कों को सभी मौसम के लिए उपयुक्त बनाने के लिए सुरंगों के निर्माण की मंजूरी दे दी है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »