25 Apr 2024, 15:08:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Maharashtra

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, तीन गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 23 2016 2:46PM | Updated Date: Aug 23 2016 2:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ठाणे। नासिक के 22 वर्षीय युवक से विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों ने चार लाख रूपया हड़प लिए। उन्होंने बाद में पीड़ित को ईरान भेजा लेकिन वहां उसे प्रताड़ित किया गया।
   
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस सिलसिले में आरोपी शशि भूषण शरायू सिंह (36), धीरज कुमार उर्फ मनोजकुमार सिंह (23) और अभिलाष कोरदे (23) को गिरफ्तार किया गया है।
   
उन्होंने बताया कि नासिक में पंचवटी के रहने वाले पीड़ित भूषण राजेन्द्र यादव एक नौकरी की तलाश में था और इसके लिए उसने ठाणे में कोपरी स्थित विदेश में नौकरी दिलाने वाली एक एजेंसी के कार्यालय से सम्पर्क किया। 
   
कंपनी के निदेशक शशि भूषण ने उसे दुबई में एक पेट्रोलियम जहाज पर प्रतिमाह 600 अमेरिकी डॉलर के वेतन पर नौकरी दिलाने का वादा किया। इसके लिए एसे 3.50 लाख रूपया देने और अपनी यात्रा का खर्च वहन करने को कहा गया। पीड़ित के पिता ने नासिक में अपनी जमीन बेची और रिश्तेदारों और दोस्तों से रूपया एकत्र किया।
   
पुलिस ने बताया कि शशि भूषण के निर्देशों पर युवक ने सात जुलाई 2015 को अरविंद गुप्ता के बेंगलूरू बैंक खाते में दो लाख रूपया जमा कराए। बाद में कोरदे ने यादव को ईरान के वीजा सहित कुछ दस्तावेज दिये और एसे 80,000 रूपए के बराबर अमेरिकी डॉलर ईरान में एक एजेंट को देने को कहा।
   
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसे बताया गया कि पेट्रोलियम जहाज ईरान में खड़ा है और वहां पहुंच जाने पर उसे नौकरी मिल जाएगी। ईरान के बुशेहर हवाई अड्डे पर उसके उतरने पर उसे दो एजेंट मिले और आगामी प्रकिया के लिए उन्हें 1,200 अमेकिरी डॉलर दिए।
   
लेकिन उसे नौकरी देने के बजाय बुशेहर में एक कमरे में भारत से पहुंचे 25 अन्य के साथ एक कमरे में डाल दिया गया। उसे एक माह तक घटिया खाना दिया गया और फिर उसे एक मछली पकडने की एक नौका पर काम पर रख दिया गया जिसके लिए छह माह तक उसे वेतन नहीं दिया गया। यादव वहां से किसी तरह भाग निकला और फरवरी में भारत पहुंचकर जुलाई में ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »