19 Mar 2024, 15:38:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

डी के शिवकुमार और मिंलिद देवड़ा पुलिस हिरासत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 11 2019 1:04AM | Updated Date: Jul 11 2019 1:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। कर्नाटक के बागी विधायकों से मिलने के लिए मुंबई के एक होटल के बाहर धरने पर बैठे कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मिंलिद देवड़ा को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। पार्टी के नेता शिवकुमार, मिंलिद देवड़ा और नसीम खान को बीकेसी पुलिस स्टेशन लाया गया तथा कर्नाटक के अन्य विधायक जो रिनायसंस होटल के बाहर बैठे थे उन्हें वहां से हटने के लिए कहा गया। होटल के बाहर भीड़ को देख कर पुलिस ने उस इलाके में धारा 144 लगा दिया ताकि होटल के समीप चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सके। इस होटल में कांग्रेस और जनता दल (एस) के बागी विधायक ठहरे हैं।

जनता दल (एस) विधायक शिवलिंगे गौड़ा, जी टी देवेगौड़ा और सी एन बालकृष्ण तथा कर्नाटक के अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। होटल से हटने के पहले इन नेताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के दो नेता कांग्रेस और जनता दल (एस) के बागी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। शिवकुमार पवई स्थित रिनायसंस होटल पहुंचे लेकिन उन्हें होटल के अंदर जाने नहीं दिया गया और इसी होटल में कर्नाटक के बागी विधायक अपना डेरा डाले हुए हैं। शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने की जिद कर होटल के बाहर धरने पर बैठ गये थे। शिवकुमार ने होटल में एक कमरा आरक्षित किया था जिसे होटल वालों ने रद्द कर दिया। पुलिस वालों ने शिवकुमार को यह कहते हुए होटल में जाने से रोक दिया कि 10 बागी विधायकों ने शिवकुमार के आने से जान को खतरा बताया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »