28 Mar 2024, 22:48:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ईवीएम के खिलाफ आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है-आठवले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2019 6:02PM | Updated Date: Jun 10 2019 6:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोल्हापुर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि लोकसभा के चुनाव में इस्तेमाल की गयी ईवीएम मशीन पर कथित आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है । आठवले संवाददाताओं कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा का चुनाव हार गये लेकिन वह वायनाड से लोकसभा का चुनाव जीत गये फिर भी वायनाड की जीत पर उन्होंने ईवीएम मशीन पर कोई प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं किया। उन्होंने  आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पवार एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिज्ञ है, उनका ईवीएम मशीन पर संशय करना सही नहीं है।
 
वह कैसे मशीन पर शंका व्यक्त कर सकते हैं जबकि उसी मशीन के जरिए बारामती लोकसभा से उनकी पुत्री सुप्रिया सुले ने भी चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग अगले लोकसभा (2024)के चुनाव में मत पत्रों द्वारा चुनाव कराना चाहती है तो उनकी पार्टी मत पत्रों के आधार पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मोदी अपने काम के बल पर दोबारा चुने गये। राहुल गांधी द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर समाज को बांटने के आरोप के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि गांधी को गलत आलोचना नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लगभग 50 प्रतिशत मुसलमान और 70 प्रतिशत दलित (गरीब) जनता मोदी के साथ है। आठवले ने कहा कि वंचित बहुजन अघाड़र सत्ता में आने में सफल नहीं होंगी यदि वे सत्ता में आना चाहते हैं तो उन्हें एनडीए में शामिल हो कर मोदी का समर्थन करना चाहिए।कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है इसलिए शरद पवार से मैं अपील करता हूँ कि वह एनडीए में शामिल हो जाये।
 
उन्होंने कहा कि रिपबल्किन पार्टी ऑफ इंडिया  आगामी विधान सभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी और हम कम से कम 20 सीटों की मांग करेंगे लेकिन हम भाजपा के कमल चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय मे विचाराधीन है इसलिए मुसलमान समुदाय पर बिना कोई दबाव डालते हुए निर्णय का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने  केन्द्र सरकार से अयोध्या में बुद्ध मंदिर के लिए 15 एकड़ जमीन की मांग की। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार और वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर समेत कई अन्य नेताओं ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की आशंका जतायी थी। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »