24 Apr 2024, 07:12:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

लगातार 4 हार के बाद जीता पंजाब, गुजरात को 26 रन से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2017 8:40PM | Updated Date: Apr 23 2017 8:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजकोट। IPL-10 के 26वें मैच में ओपनर हाशिम अमला के शानदार अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रन से हराकर IPL-10 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 

            
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर गुजरात को सात विकेट पर 162 रन पर रोक कर 26 रन से मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं गुजरात को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह चार अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं। 
             
पंजाब से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत ठीक नहीं रही है विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम छह गेंदों में छह रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर पगबाधा हो गये। 100 रन के अंदर अपने चार विकेट गंवाने वाली गुजरात को उसके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 58) ने मुश्किल से जरुर निकाला। लेकिन उनकी यह नाबाद पारी गुजरात की जीत के लिए नाकाफी था। 
 
दिनेश कार्तिक ने 44 गेंदों पर 58 रन की नाबाद पारी में छह चौके लगाए। कार्तिक का यह पहला अर्धशतक था। कप्तान सुरेश रैना ने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32,एंड्रयू टाई ने 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के सहारे 22, आरोन फिंच ने 13, बासिल थम्पी ने नाबाद 11 और ड्वेन स्मिथ ने चार रन बनाए।   
 
अमला का अर्धशतक      
पंजाब की ओर से हाशिम अमला ने शानदार अर्धशतक लगाया। वे 40 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान अमला ने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। पंजाब की तरफ से केसी करियप्पा ने 24 रन पर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 36 रन पर दो विकेट, संदीप ने 40 रन पर दो विकेट और मोहित शर्मा ने 25 रन पर एक विकेट लिए। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »