18 Apr 2024, 22:57:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

सूरत हादसे से सबक लें कोचिंग संस्थान : जीतू पटवारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2019 5:03PM | Updated Date: May 25 2019 5:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शिक्षा हब के रूप में मध्य भारत में ख्यात इंदौर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों का आज जायजा लेते हुये कोचिंग संचालकों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये आवश्यक अग्निशमन यंत्र और अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं पटवारी ने इस दौरान यहां भवरकुआं क्षेत्र के एक कोचिंग संस्थान का निरिक्षण करने के बाद मीडिया से कहा, हाल ही में सूरत में हुयी ह्रदयविदारक घटना से हम सभी को सबक लेने की जरूरत है।
 
इसी क्रम में पूरे प्रदेश के शिक्षण संस्थान की जांच के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा इन शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत युवा हमारे देश का भविष्य है। अप्रिय घंटना से पहले ही एहतियातन सुरक्षा हम सभी का दायित्व है। पटवारी ने यहां सुरक्षा के प्रति कई संस्थानों की गंभीर लापरवाही सामने आने पर संचालकों को फटकार लगाते हुये अधिकारियों को सभी संस्थानों का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश भी दिये हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »