20 Apr 2024, 04:41:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

इंदौर में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी - मुझे सिर्फ 'ताई' डांट सकती हैं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2019 2:56PM | Updated Date: May 13 2019 2:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दशहरा मैदान पर आमसभा को संबोधित किया। मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों का धन्यवाद भी दिया। मोदी ने कहा कि ताई ने यहां अमिट छाप छोड़ी है। मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें अगर कोई डांट सकता है तो वे केवल 'ताई' हैं।
 
लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सुमित्रा महाजन के कुशल सदन संचालन की सराहना करते हुए प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भाजपा में केवल महाजन ही हैं जो उन्हें डांट लगा सकती हैं। मोदी ने यहां भाजपा की चुनावी सभा में कहा कि लोकसभा स्पीकर के तौर पर ताई (महाजन का लोकप्रिय नाम और मराठी में बड़ी बहन का संबोधन) ने बड़ी कुशलता और संयम से कार्य किया। इस कारण उन्होंने सब लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है।
 
उन्होंने मंच पर महाजन की मौजूदगी में कहा कि आप सब (श्रोता) तो मुझे प्रधानमंत्री के रूप में जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि हमारी पार्टी में अगर मुझे कोई डांट सकता है, तो वे ताई ही हैं। मोदी ने कहा कि मैंने और ताई ने भाजपा संगठन में साथ-साथ काम किया है। कार्य के प्रति उनके समर्पण को ध्यान में रखते हुए मैं इंदौर को विश्वास दिलाता हूं कि शहर के विकास के मामले में ताई की कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहेगी।
 
महाजन (76) इंदौर सीट से वर्ष 1989 से 2014 के बीच लगातार 8 बार चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने के भाजपा के नीतिगत निर्णय को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने 5 अप्रैल को खुद घोषणा की थी कि वे बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »