25 Apr 2024, 23:34:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Hollywood

इस एक्ट्रेस के एक ट्वीट से स्नैपचैट को हुआ अरबों का घाटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2018 3:10PM | Updated Date: Feb 23 2018 3:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यू यॉर्क। सोशल मीडिया मेसेजिंग और मल्टिमीडिया ऐप स्नैपचेट के लिए गुरुवार का दिन एक बुरे सपने की तरह ही बीता होगा। फेसबुक के इंस्टाग्राम से तेज कंपीटिशन झेल रहे स्नैपचैट को सिलेब्रिटी काइली जेनर का एक ट्वीट इतना महंगा पड़ा है कि आप सोच भी नहीं सकते। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को स्नैपचैट की पैरंट कंपनी के शेयर 6.1 फीसदी तक गिरे और कंपनी को मार्केट वैल्यू के हिसाब से 1.3 अरब डॉलर का झटका लग गया।

अगर रुपये में बात करें तो यह रकम करीब 84 अरब 46 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। दरअसल इसके पीछे की वजह  स्नैपचैट की नई डिजाइन को समझा जा रहा है। ऐसी रिपोर्ट्स आ रहीं हैं कि यूजर्स इस नई डिजाइन को पसंद नहीं कर रहे। इस हालिया झटके की कहानी बुधवार को सिलेब्रिटी और रिऐलिटी टीवी स्टार के काइली जेनर के ट्वीट से शुरू हुई। 

काइली ने ट्वीट किया कि क्या और किसी ने भी स्नैपचैट को खोलना बंद कर दिया है? या ऐसा केवल मैं कर रही हूं, ओह यह काफी दुखद है। काइली का यह ट्वीट इतना मारक हुआ कि बाजार में खलबली मच गई। वॉल स्ट्रीट में स्नैपचैट की पैरंट कंपनी का शेयर 6 फीसदी गिर गया। मार्केट वैल्यू के हिसाब से बात करें तो कंपनी को 1.3 अरब डॉलर का नुकसान हो गया। 

वैसे, इस नुकसान के बाद काइली ने भरपाई की कोशिश जरूर की है। उन्होंने इसके बाद एक दूसरा ट्वीट कर कहा कि वो अब भी स्नैपचैट को पसंद करती हैं, लेकिन डैमेज तो हो ही चुका है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »