29 Mar 2024, 20:24:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हॉकी विश्व कप : हर्ट्जबर्गर की हैट-ट्रिक, नीदरलैंड ने मलेशिया को 7-0 से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 2 2018 10:55AM | Updated Date: Dec 2 2018 10:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भुवनेश्वर। जेरोन हर्ट्जबर्गर की हैट-ट्रिक की मदद से पिछले चरण की सिल्वर मेडलिस्ट नीदरलैंड ने यहां चल रहे पुरुष हॉकी विश्व कप में शनिवार को पूल डी के एकतरफा शुरुआती मुकाबले में मलेशिया पर 7-0 से जीत दर्ज की। एशियाई खेलों की रजत पदकधारी मलेशिया के चुनौती पेश करने की उम्मीद थी, लेकिन नीदरलैंड के महान कोच रोलेंट ओल्टमैंस की टीम प्रभावित नहीं कर सकी। 
 
दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड काफी मजबूत प्रतिद्वंद्वी साबित हुई। हर्ट्जबर्गर (11वें, 29वें और 60वें मिनट) के अलावा मिर्को प्रुईजसर (21वें मिनट), मिंक वान डर वीरडन (35वें मिनट), रोबर्ट केम्परमैन और थिएरी ब्रिंकमैन (57वें मिनट) ने 3 बार की चैम्पियन के लिए गोल दागे। नीदरलैंड की निगाहें चौथे विश्व कप खिताब पर लगी हैं, उसने प्रतिद्वंद्वी डिफेंस को आसानी से भेदते हुए गोल दागे। मलेशिया के डिफेंडरों, मिडफील्डरों और फॉरवर्ड के बीच कोई तालमेल नहीं दिखा जिससे नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने मन मुताबिक गेंद छीनकर गोल किए। 
 
नीलरलैंड की मुश्किलें बड़ीं
नीदरलैंड ने गोल में 29 शॉट लगाए, जबकि मलेशियाई टीम ऐसा केवल 3 बार ही कर सकी। मलेशियाई टीम के लिए पूल आॅफ डेथ में वापसी करना मुश्किल होगा, जिसमें नीदरलैंड, जर्मनी और पाकिस्तान के रूप में पूर्व चैम्पियन टीमें मौजूद हैं। मलेशिया का अब 5 दिसंबर को पाकिस्तान से जबकि नीदरलैंड की टीम जर्मनी से भिड़ेगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »