25 Apr 2024, 15:38:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत से हार के बाद पाक टीम में दरार - टूर्नामेंट के बीच में ही देश लौटे हॉकी कोच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 23 2018 11:04AM | Updated Date: Oct 23 2018 11:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ओमान। भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक खेले अपने तीनों मैच में जीत हासिल की है। भारत ने इस दौरान अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी मात दी। भारत से मिली इस हार ने पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका दिया है और टीम के अधिकारियों के बीच ही दरार आ गई है।

नतीजतन हेड कोच सकलेन टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ स्वदेश रवाना हो गए हैं। सकलेन के पाकिस्तान जाने की प्रमुख वजह मुकाबले के दौरान हुआ टीम मैनेजर हसन सरदार के साथ उनका विवाद है। भारत के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान रिजवान गोलकीपर इमरान भट्ट को रिप्लेस करना चाहते थे, जब सकलेन ने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया। इसी बात से नाराज सकलेन की हसन से बहस हुई और वह इसके बाद ही वापस पाकिस्तान आ गए। हालांकि लग नहीं रहा है कि हसन उन्हें मनाने के मूड में है। 

डार बनेंगे हेड कोच!
पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज की खबर के मुताबिक पूर्व ओलिंपियन तौकीर डार को टीम का हेड कोच बनाने को लेकर बात की गई है। दार 1984 के ओलिंपिक में देश के लिए खेल चुके हैं। डार ने कहा कि हसन के साथ उनके पुराने संबंध है और अगर वह हेड कोच बनने के लिए उनसे कहेंगे तो मना नहीं कर सकते। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं करना चाहते थे। फिलहाल टीम ओमान में ही है और रॉबिन राउंड के तीन और मैच खेलने हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »