29 Mar 2024, 06:12:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारतीय अडंर-21 हॉकी जूनियर टीम की कमान मंदीप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2019 8:03PM | Updated Date: May 14 2019 8:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने स्पेन में 10 जून से शुरू होने जा रहे अंडर 21 टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को घोषित 18 सदस्यीय टीम की कमान डिफेंडर मंदीप मोर को सौंपी है तथा उपकप्तान सुमन बेक को बनाया है। टूर्नामेंट में भारत के साथ हॉलैंड, बेल्जियम, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड तथा मेजबान देश स्पेन हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम की कप्तानी मंदीप मोर संभालेंगे। टीम के हाई परफॉरमेंस  निदेशक डेविड जॉन ने चयन पर कहा,‘‘कई खिलाड़यिों के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अच्छा अनुभव हैं।

मुझे उम्मीद है कि आठ देशों वाले अंडर 21 टूर्नामेंट में विश्व की शानदार टीमों के खिलाफ खेलने से खिलाड़ियों को काफी अधिक अनुभव मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्व की बेहतरीन टीमों के टूर्नामेंट में शामिल होने से भारत के लिए टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण होगा। 2021 जूनियर विश्व कप से पहले टीम की तैयारियों को परखने के लिये यह अच्छा मौका है।’’

18 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैं:  गोलकीपर- प्रशांत कुमार चौहान, पवन डिफेंडर- मंदीप मोर (कप्तान), प्रताप लाकड़ा, संजय, आकाशदीप सिंह जूनियर, सुमन बेक (उपकप्तान), परमप्रीत सिंह मिडफील्डर- यशदीप सिवाच, विष्णु कांत सिंह, रविचंद्र सिंह, मनिदर सिंह, विशाल अंतिल फॉरवर्ड -अमनदीप सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिवम आनंद, सुदीप चिरमाको, प्रभजोत सिंह  

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »