19 Apr 2024, 08:06:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Hockey

आरसीएफ कपूरथला ने ओडिशा और स्टील प्लांट भिलाई को 11-0 से दी मात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2019 11:55PM | Updated Date: Feb 21 2019 11:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। साहिब श्री गुरु नानक देव जी की 550 वर्षीय शताब्दी को समर्पित खालसा कालेज कैंपस में 20 फरवरी से शुरू किए गए पांच दिवसीय आल इंडिया गुरु नानक देव हाकी गोल्ड कप 2019 टूर्नामेंट( लड़कियों) के दूसरे दिन गुरूवार को आरसीएफ कपूरथला की टीम ने ओडिश एकादश और स्टील प्लांट को 11-0 के समान अंतर से हरा दिया। आरसीएफ कपूरथला की टीम ने शुरूआत से ही मैदान में अपना दबदबा कायम रखते हुए विरोधी टीम को करारी हार दी। विरोधी टीम कोई भी गोल न कर पाई। इस तरह आरसीएफ ने स्टील प्लांट भिलाई की टीम को कोई गोल न करने दिया। इससे पहले खालसा हाकी अकादमी ने एनसीआर बधखालसा को 10-1 के बड़े अंतर से हराया। चौथे मैथ में हरियाणा-एकादश ने ओडिशा को 7-1 से हराया। खालसा हाकी अकादमी की नवनीत कौर, आरसीएफ की नवजोत कौर और हरियाणा की मनीषा को प्लेयर आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत की प्रमुख तेल कंपनी आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) द्वारा प्रायोजित और खालसा चेरिटेबल सोसायटी के तत्वाधान में खालसा हाकी अकादमी की ओर से यह टूर्नामेंट 24 फरवरी तक चलेगा। इसमें देश की आठ नामी टीमें भाग ले रही है। बीते दिनों इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सोसायटी के सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना की ओर से किया गया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »