29 Mar 2024, 20:06:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

बच्चों को दिमागी विकास के लिए खिलाएं ये आहार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2017 11:00AM | Updated Date: Jul 24 2017 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सभी मां-बाप चाहते है कि उनका बच्चा पढ़ाई लिखाई के मामले में ही नहीं बल्कि हर काम में बाकी बच्चों से आगे हो। इसलिए पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी डाइट खिलाते है और उसकी सेहत को लेकर चिंता में लगे रहते है। परन्तु आजकल के बच्चे घर के पौष्टिक खाने से ज्यादा बाहर का खाना जैसे जंक फूड, फॉस्ट फूड आदि खाना पसंद करते है। अगर आप चाहते है आपके बच्चे का दिमाग भी तेज और स्मोर्ट निकले तो उसकी डाइट को लेकर सतर्क हो जाए। उन्हें ऐसी चीजों का सेवन करवाएं जो उनके दिमाग के लिए अच्छी हो जिससे दिमाग दिनों-दिन तेज होता जाएं। 

हरी सब्जियां
 हरी सब्जियों में आयरन भरपूर होता है, जिससे याद्दाश्त तेज होती है साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटीआॅक्सीडेंट्स दिमाग को कई तरह की बीमारियों से दूर रखते हैं।
 
जामुनी फल 
जामुन, काले अंगूर और शहतूत जैसे फल जिनका रंग काला, जामुनी या नीला होता है, में एंटीआॅक्सीडेंट्स, विटामिन भरपूर होते है, जो ब्रैन सेल्स को डैमेज करनेवाले आॅक्सीजन फ्री रैडिकल्स को कंट्रोल करते हैं।
 
ड्राईफ्रूट्स
बच्चों के लिए विटामिन ई बहुत जरूरी तत्व होता है। इसको पूरा करने के लिए बच्चे की डाइट में अखरोट, बादाम, काजू, अलसी, मगज, पीनट बटर, बादाम बटर शामिल करें।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »