28 Mar 2024, 21:27:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

घर की ज्यादा सफाई कर देगी आपको बीमार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2017 9:58AM | Updated Date: Jun 20 2017 10:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

घर की साफ-सफाई या खाना बनाने का शौक आपको बीमार भी कर सकता है। हैरान होने की बात नहीं है, बल्कि एक शोध में पता चला है कि घर के अंदर का मिचली और सिरदर्द के अलावा शरीर के नाजुक अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। हम अपने घर को साफ-सुथरा रखने के लिए कई जतन करते हैं। घर में धूल-मिट्टी न दिखे, इसके लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। आबोहवा में भीनी-भीनी सुगंध के लिए एयर फ्रेशनर का छिड़काव करते हैं। एक ब्रिटिश उपभोक्ता वस्तुओं पर परामर्श देने वाले समूह के वैज्ञानिकों का दावा है कि घर की साफ-सफाई या घर में खाना बनाने से भी खतरनाक स्तर का प्रदूषण होता है। 
 
34 गुना अधिक...
वैज्ञानिकों ने दावा किया कि राजमर्रा के कामकाज के कारण घर के हर कमरे की आबोहवा में वॉलेटाइल आॅर्गेनिक कंपाउंड (वीओसी) का स्तर सर्वोच्च स्तर से भी 34 गुना अधिक पाया गया। हवा में मौजूद सूक्ष्म कण 560 गुना और कार्बन डाईआॅक्साइड गैस का स्तर सामान्य से तीन गुना अधिक मिला। विशेषज्ञों का कहना है कि दमा, हृदय या फेफड़ों के मरीजों के लिए घर के अंदर का प्रदूषण हद से ज्यादा खतरनाक हो सकता है। सामान्य लोगों में भी इनके कारण सिरदर्द, मिचली या नाजुक अंगों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। 
 
टोस्टर से भी खतरा...
विशेषज्ञों ने कहा कि वीओसी का स्राव गैस पर खाना बनाने, टोस्टर का इस्तेमाल करने, लकड़ी या कोयला जलाने के अलावा मोमबत्ती जलने से भी होता है। इसके अलावा वैक्यू क्लीनर या एयर फ्रेशनर में मौजूद नींबू या अन्य खुशबू बिखरने वाले तत्व लिमोनेने और पाइनेने गैस भी वीओसी का स्तर बढ़ाती है। 
 
आवाजाही दुरुस्त हो...
समूह की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर स्टिफनी किपलिंग ने कहा कि घर के बाहर प्रदूषण के स्तर पर सबकी नजर रहती है, मगर घर के अंदर किसी का ध्यान नहीं जाता है। हमें अपने घर में हवा की आवाजाही को सुगम बनाए रखना चाहिए, ताकि इस तरह की हानिकारक गैसें या प्रदूषण आसानी से बाहर निकल जाए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »