19 Apr 2024, 10:45:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वीओओसी फ्लैश चार्ज एवं ग्रेडिएंट कलर डिजाईन युक्त, ओप्पो एफ9 प्रो लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 26 2018 10:34AM | Updated Date: Aug 26 2018 10:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आज सेल्फी एक्सपर्ट ओप्पो ने अपनी लोकप्रिय एफ-सीरीज में लेटेस्ट एडिशन ओप्पो एफ9 प्रो की लांच किया। इसमें 5 मिनट की वीओओसी फ्लैश चार्ज के साथ आप 2 घंटों का टॉकटाईम प्राप्त कर सकते हैं। इसमें उद्योग का प्रथम ग्रेडिएंट कलर डिजाईन है। एफ9 प्रो को अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है और यह ओप्पो की टेक्नॉलॉजिकली उन्नत एवं इनोवेटिव विशेषज्ञता  पेश करता है। 23990 रु. में ओप्पो एफ9 प्रो ग्रेडिएंट कलर कॉम्बिनेशंस, सनराईज रेड, ट्वाईलाईट ब्लू और स्टैरी पर्पल में मिलेगा। यह 31 अगस्त 2018 से सभी आॅफ लाईन एवं आॅनलाईन पार्टनरों पर मिलना प्रारंभ हो जाएगा। यह प्रि-आॅर्डर के लिए 21 अगस्त 2018 से केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। 
 
इसमें प्रोसेसर - मीडिया टेक हीलियो पी60 आॅक्टा- कोर चार्ज - वीओओसी, सिम कार्ड टाईप - दो 4जी वोल्टे स्लॉट्स - माईक्रो एसडी कार्ड्स, अनेक खूबियों जैसे उद्योग के प्रथम 6.3 इंच वाटरड्रॉप स्क्रीन डिजाईन 90.8 प्रतिशत के उच्च स्क्रीन टू बॉडी अनुपात, अद्वितीय ग्रेडिएंट कलर डिजाईन और 3500 एमएएच की बैटरी के साथ ओप्पो एफ9 प्रो शानदार  सेल्फी के अलावा बहुत कुछ प्रदान करता है। यह काफी रोचक अनुभव, तीव्र चार्जिंग एवं लंबी बैटरी देता है। ओप्पो एफ9 प्रो में मीडिया टेक हीलियो पी60ए एआई टेक्नॉलॉजी के साथ एसओसी प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को किफायती मूल्य में फ्लैगशिप विशेषताएं  प्रदान करता है। 
 
इस लॉन्च के बारे में चार्ल्स वॉन्ग, ओप्पो इंडिया प्रेसिडेंट ने कहा भारत हमारे लिए प्राथमिक बाजार है। हम यहां हमेशा  ऐसे उत्पाद प्रदान करने का प्रयास करते हैं जो हमारे ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप हों। हमें खुशी है कि हमारे युवा ग्राहकों को एफ-सीरीज बहुत पसंद आई। यह हमें उन्नत उत्पाद प्रदान करने के लिए इनोवेट करने के लिए प्रोत्साहित करता है और एफ9 प्रो इसी का परिणाम है। अपने पूर्ववर्ती के बारे में टी एल ली जनरल मैनेजर मीडियाटेक वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट ने कहा ओप्पो एफ9 प्रो अपने उन्नत कैमरा और सेल्फी केंद्रित विशेषताओं के साथ मीडिया टेक हीलियो पी60 द्वारा पॉवर्ड है। इसमें न्यूरोपायलट एआई टेक्नॉलॉजी है। लॉन्च के मौके पर ओप्पो ने ब्रांड न्यू टीवीसी की घोषणा की। इसमें ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोन और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। इस टीवीसी का शीर्षक 5 मिनट चार्ज,  2 घंटों की टॉक है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »