19 Apr 2024, 23:53:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

शाओमी Mi8 SE, दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 710 फोन लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2018 10:03AM | Updated Date: Jun 1 2018 10:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चीन की मशहूर और भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दबदबा बनाने वाली कंपनी शाओमी ने Mi8 का एक कॉम्पैक्ट वर्जन Mi 8 SE उतारा है। ये फोन भी आईफोन X जैसे नॉच के साथ आता है और ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिप प्रोसेसर के साथ आता है। फिंगरप्रिंट सेंसर वाला ये स्मार्टफोन फेसअनॉक सपोर्ट करता है. डिजाइन या लुक की बात करें तो Mi8 SE काफी कुछ Mi8 जैसा दिखता है।

Mi8 SE की कीमत

शाओमी Mi8 SE की कीमत 1799 युआन (लगभग 18,900 रुपये) रखी गई है। हालांकि ये कीमत इसके 4GB रैम/64GB स्टोरेज मॉडल की है। वहीं, 6GB रैम/64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,999 युआन (लगभग 21000) रुपये है। ये स्मार्टफोन 8 जून से बिक्री के लिए चीन के बाजारों में उपलब्ध होंगे।
 
Mi8 SE के स्पेसिफिकेशन
 
शाओमी Mi8 SE के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.8 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2244 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. शाओमी के इस फोन में 18.7:9 का एस्पेक्ट रोशियो दिया गया है। इसमें 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोससेर दिया गया है इस चिपसेट के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसमें Adreno 616 ग्राफिक चिप और 4जीबी/6 जीबी रैम दी गई है। 64 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की इंटरनल मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से नहीं बढ़ाई जा सकती।
 
ऑप्टिक्स की बात करें तो Mi 8 SE AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। ये कैमरा पोट्रेट, बोकेह मोड, पैरानोमा मोड के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें Mi8 की तरह ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से स्लो- मोशन वीडियो भी शूट किया जा सकता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »