29 Mar 2024, 07:53:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

one plus 5 इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए one plus लाया बड़ी खुशखबरी । कंपनी ने अब One Plus 5 के लिए फेशियल रिकॉग्निशन का फीचर जारी कर दिया है।

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 2 2018 6:43PM | Updated Date: Feb 2 2018 6:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

one plus 5 इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए one plus लाया बड़ी  खुशखबरी । कंपनी ने अब One Plus 5 के लिए फेशियल रिकॉग्निशन का फीचर जारी कर दिया है। कंपनी ने OxygenOS 5.0.5 का अपडेट जारी कर दिया है। यह कस्टम UI एंड्रॉयड Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इस अपडेट के साथ ग्राहकों को कुछ फिचर्स दिये जा रहे है। ग्राहकों को हर अपडेट की तरह ही इस अपडेट में भी बग फिक्स हैं। दूसरी खासियत यह है कि इस अपडेट की कैमरा सॉफ्टवेयर है जिसमें वीडियो के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है।

आपने सॉफ्टवेयर अपडेट कर लिया है तो इसके बाद आप फेस अनलॉक को ऐक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाईल कि सेटिंग्स में जा कर सिक्योरिटी एंड लॉक स्क्रीन ऑप्शन को सेलेक्ट करें यहां पर फेस अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा यहां पहले आपको पिन डालना होगा जो बैकअप के तौर पर होगा इसके बाद फेस रिकॉग्निशन के जरिए इसे लॉक कर सकते हैं।

अगर आपको ओटीए अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिले तो आप इसे मैनुअली चेक भी कर सकते है। गौरतलब है कि One Plus 5 के लॉन्च होने के कुछ महीने बाद ही कंपनी ने One Plus 5T पेश किया जिससे कुछ One Plus 5 यूजर्स में नाराजगी है। क्योंकि कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं था लेकिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स काफी अलग हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »