18 Apr 2024, 15:37:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इस दिन लॉन्च होगा Flipkart का ये स्मार्टफोन, जानिए कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 10 2017 2:26PM | Updated Date: Nov 10 2017 2:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। बेंगलुरु में स्थित भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन कंपनी की बिलियन ब्रैंड के तहत लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि जनवरी 2016 में को-फाउंडर सचिन बंसल के सीईओ के पद से हटने के बाद उनका पहला प्रोडक्ट है। 

बिलियन कैप्चर+ के नाम से लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की साइट पर 15 नवंबर से आएगा। कंपनी का कहना है कि यह फोन भारत में बना है। बिलियन कैटेगरी के मुख्य ऋषिकेश थिटे ने बताया कि फोन एंड्रायड वर्जन पर काम करेगा। इसके 32 जीबी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये होगी। वहीं, 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
 
एक इंटरव्यू में सचिन बंसल ने बताया कि फ्लिपकार्ट आने वाले समय में बिलियन ब्रैंड के तहत कई कैटेगरी के और प्रोडक्टस लॉन्च करेगा। 
 
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण इवेंट है। हमनें फोन बनाने के लिए सभी जरूरी चीजों का पालन किया है। हमनें यह समझने की कोशिश की है कि किसी भी स्मार्टफोन में ग्राहकों को क्या चाहिए होता है। इसके अलावा वे कौन से फीचर्स सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और कौन से सबसे कम। इसी वजह स्मार्टफोन यूजर्स जिस फीचर को सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं, उन्हें और बेहतर तरीके से दिया गया है और जो नहीं करते हैं, वे फीचर्स वापस ले लिए गए हैं। 
 
इससे पहले जुलाई महीने में रिटेलर कंपनी ने पहली बार बिलियन के तहत कई प्रोडक्टस लॉन्च किए थे। इसमें घरेलू उपकरण और फैशन के सामान शामिल हैं।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »