28 Mar 2024, 18:35:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

JioPhone की डिलीवरी कल से शुरू, पहले ग्रामीण इलाकों में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2017 4:13PM | Updated Date: Sep 23 2017 4:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो के नए 4जी फीचर फोन 'जियोफोन' की डिलीवरी 24 सिंतबर से शुरू हो जाएंगी। जियोफोन को पहले छोटो शहरों और कस्बई बाजारों में उतारा जाएंगा। कंपनी द्वारा शनिवार जारी विज्ञप्ति के अनुसार जियोफोन देश में डिजिटल अंतर को बांटने वाला मोबाइल फोन होगा और इसी वजह से पहले ग्रामीण और उपनगरीय इलाकों पर ध्यान दिया जा रहा है। जियोफोन के उपभोक्ताओं को वॉयस कॉल, एसएमएस, रोमिंग और एसटीडी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। कंपनी का कहना है कि अभी इस फोन पर चैटिंग के अतिप्रचलित ऐप व्हाटस ऐप मौजूद नहीं है और इसकी जगह जियो-शेयर एप्लीकेशन है।        

जियोफोन का बैक कैमरा 2.0 मेगापिक्सल और फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा है। यह फोन वीडियो कॉलिग को भी सपोर्ट करता है। इस लिहाज से फ्रंट कैमरा ठीक ठाक है। इसकी 2.4 इंच की स्क्रीन काफी ब्राइट है, जिससे वीडियो देखना अधिक अच्छा लगेगा। जियोफोन में 2000 एमएएच है, जो 15 दिन का स्टैंडबाई टाइम देती है। इसमें 512 एमबी रैम , 4जीबी इंटरनल स्टोरेज और 128 जीबी की एक्सपैंडल मेमोरी है।
 
जियोफोन नए केएआई ऑपरेंटिग सिस्टम पर काम करेंगा। इसे जब भी बंद कर दोबारा ऑन किया जाएंगा जियोफोन स्वत: अपडेट हो जाएंगा। जियोफोन में वॉयस कमांड भी है और यह अंग्रेजी, हिंदी सहित 22 भारतीय भाषाओं में काम करता है।  जियो के सभी एप्लीकेशन इस फोन पर उपलब्ध है। जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो- म्यूजिक, जियो-पे इसमें खास हैं। ग्राहक छह हजार से अधिक फिल्में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। एफएम रेडियो और यू-ट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप भी इस पर आसानी से चलते है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »