26 Apr 2024, 04:43:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Mi6 Plus स्मार्टफोन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानिए क्‍या है फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2017 3:06PM | Updated Date: Apr 22 2017 3:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi6 लॉन्च किया है। पहले खबरें थीं कि शाओमी Mi6 प्लस स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है, लेकिन 19 अप्रैल को हुए लॉन्च इवेंट में शाओमी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया।

अब चीन की एक सेर्टिफिकेट वेबसाइट ने इस स्मार्टफोन को दोबारा से लिस्ट किया है। 
 
इस स्मार्टफोन को लेकर पहले सामने आई जानकारी में दावा किया जा रहा था कि इसमें QHD OLED डिस्प्ले होगा। इसमें डुअल एड कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है साथ ही ये डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है।
 
Mi6 की तरह ये डिवाइस भी Snapdragon 835 प्रोसेसर और 6GB से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में Mi6 की तुलना में बड़ी बैटरी होने का दावा किया जा रहा है और इसे पावर देने के लिए 4500mAh दमदार बैटरी दी जा सकती है।
 
19 अप्रैल को लॉन्च किए गए Mi6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपए) है, तो वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपए) रखी गई है. ये स्मार्टफोन 28 अप्रैल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »