19 Apr 2024, 23:21:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रेडमी के फोन पर 12 हजार रुपए तक की छूट, जाने फीचर्स...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 13 2020 10:06AM | Updated Date: Jan 13 2020 10:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नया स्मार्टफोन खरीदने चाहते है तो ये समय आपके लिए बिल्कुल सही है। दरअसल, चीन की कंपनी रेडमी के द्वारा इन दिनों सेल का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है। दरअसल, Xiaomi साल 2020 की पहली सेल लेकर हाजिर है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर 18 जनवरी तक चलने वाली Mi Super Sale में पॉप्युलर स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर और डील में खरीदा जा सकता है। सेल में स्मार्टफोन्स पर 12 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं, शाओमी स्मार्टफोन्स को इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई और आकर्षक एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है। 

सबसे पहले शुरू करते है फ्लैगशिप फोन से। सेल में रेडमी K20 प्रो को 4 हजार रुपये के छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इस फोन की कीमत 24,999 रुपये हो गई है। 8जीबी तक के रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रेडमी नोट 7 प्रो की बात करे तो 15,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन सेल में 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। 4000mAh बैटरी वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए 48 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

सस्ता स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए एंट्री लेवल सेगमेंट में आने वाला शाओमी का पॉप्युलर स्मार्टफोन सेल में 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। फोन पर सेल में 1,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। 3जीबी तक के रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस और स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। 4000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »