19 Apr 2024, 20:36:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Whatsapp यूजर्स को झटका - 1 फरवरी से इन मोबाइल में नहीं चलेगा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 9 2020 11:59AM | Updated Date: Jan 9 2020 12:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुवाहाटी। साल 2020 कई व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर लेकर आया है। नए साल की शुरूआत में ही Whatsapp यूजर्स को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि 1 फरवरी से यह लाखों मोबाइल फोन्स में नहीं चलेगा। 1 फरवरी 2020 से Whatsapp पुराने iOS और एंड्रॉयड वर्जन पर काम करना बंद कर देगा। इस कारण यूजर न तो नया अकाउंट बना पाएंगे और ना हीं वे अपने मौजूदा Whatsapp अकाउंट को वेरिफाइ कर पाएंगे। Whatsapp ने पिछले साल ही कन्फर्म कर दिया था कि 1 फरवरी 2020 से एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन के साथ ही यह iOS 8 और उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन्स पर भी काम करना बंद कर देगा।
 
हालांकि इससे बचने का एक ही तरीका है कि आप जल्दी से अपने फोन में लेटेस्ट ओएस को डाउनलोड कर लें। iOS 9 ओएस आईफोन 4s और उसके बाद आए सभी आईफोन्स के लिए उपलब्ध है। याद दिला दें कि आईफोन 4s साल 2011 में लॉन्च हुआ था। आप कुछ तरीकों से अपने स्मार्टफोन में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्तमान वर्जन पता कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉयड फोन चलाते हैं तो आपको ओएस वर्जन पता करने के लिए सेटिंग में दिए गए अबाउट फोन सेक्शन में जाना होगा।
 
यहां आपको सॉफ्टवेयर इन्फो ऑप्शन पर टैप करके ओएस वर्जन की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ आईफोन यूजर्स को ओएस वर्जन पता करने के लिए सेटिंग में दिए गए जनरल ऑप्शन में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना होगा। इन तरीकों से आप अपने स्मार्टफोन के ओएस वर्जन की जानकारी पा सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »